वर्ष 2010 में फिल्म 'दबंग' से निर्माता बनीं अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान का कहना है कि उनकी अभिनय में लौटने की कोई योजना नहीं है। हालांकि वह आइटम गाने करने के लिए तैयार हैं। बुधवार को यहां नैचुरल्स मार्वी लाउन्ज के लांच के मौके पर 39 वर्षीया मलाइका ने कहा, "अब मैं फिल्में बनाने का आनंद उठा रही हूं। मैं निर्मात्री बनकर सच में बेहद आनंदित हूं। यह जीवन का बहुत अलग पहलू है इसलिए यह मुझे पसंद आ रहा है। मेरी अभिनय में दिलचस्पी नहीं है।"
वह 'बिच्छू', 'कांटे' और 'हाउसफुल' सरीखी फिल्मों में अतिथि भूमिकाएं निभा चुकी हैं।
'छइंया छइंया' और 'मुन्नी बदनाम' जैसे चर्चित गानों में ठुमके लगा चुकीं मलाइका ने कहा, "मैं नृत्य से प्यार करती हूं और इसे जारी रखूंगी। मैं ऐसे बेहद खुश हूं।"
वह छोटे पर्दे पर भी काम करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा, "फिलहाल हम फिल्में बनाने में बहुत व्यस्त हैं और पूरा ध्यान उसी पर है। इसका मतलब यह नहीं कि मैं कुछ और नहीं करना चाहती हूं।"
इस बीच, मलाइका अगली फिल्म का निर्माण करने के लिए तैयार हैं। यह संभवत: 2013 के अंत या अगले साल की शुरुआत में प्रदर्शित हो।
Friday, October 11, 2013 17:29 IST