नृत्य निर्देशक से फिल्मकार बनीं फराह खान महानायक अमिताभ बच्चन में 71 वर्ष की उम्र में मौजूद ऊर्जा व जुनून को देखकर प्रभावित हैं। बिग बी शुक्रवार को 71 साल के हुए हैं। फराह 'रॉक एन रोल' और 'शावा शावा' जैसे गीतों के लिए अमिताभ के लिए नृत्य निर्देशन कर चुकी हैं।
उन्होंने गुरुवार को 'बात बन गई' फिल्म के प्रीमियर के अवसर पर पत्रकारों से कहा, "अमिताभ असाधारण अभिनेता है। वह अब भी जितना परिश्रम करते हैं, वह अद्भुत है। मैं यह जानती हूं क्योंकि मैंने उनके साथ गीतों में नृत्य निर्देशन किया है।"
फराह ने कहा, "मैंने उनके साथ 'रॉक एन रोल' और 'शावा शावा' जैसे गीत किए हैं। वह अद्भुत हैं। उनमें अब भी जो ऊर्जा, परिश्रम व जुनून है वह बेमिसाल है।"
बिग बी के साथ किए हुए काम को याद करते हुए फराह ने कहा कि वह बिना थके काम करते हैं।
उन्होंने कहा, "वह बहुत मेहनती कलाकार हैं। वह रिहर्सल करते हैं। मैंने कभी भी उन्हें काम बीच में ही छोड़कर वेनिटी वैन में जाकर आराम करते नहीं देखा।"
फराह ने कहा, "वह या तो सेट पर बैठकर किताब पढ़ते थे या मुझसे रिहर्सल के बारे में पूछते थे। हम थक जाते थे लेकिन वह कभी नहीं थकते थे।"
Saturday, October 12, 2013 14:58 IST