लगता है कि रणबीर को हिंदी फिल्मों और अपने पापा के समय की शैली कुछ ज्यादा ही भा रही है। हाल ही में उन्होंने फिल्म 'बेशरम' के टाइटल ट्रैक पर बिलकुल अपने पापा से मिलती-जुलती पोशाक और नाचने की शैली को अपनाया था। अब सुनने में आया है कि रणबीर एक बार फिर से ऐसी ही शैली के साथ नज़र आने वाले है, लेकिन अब यह शैली उनके पापा की नहीं बल्कि बिग बी यानी अमिताभ बच्चन की होगी।
अब रणबीर कपूर अमिताभ बच्चन के पुराने गाने 'सारा जमाना हसीनो का दीवाना' पर न सिर्फ नाचने वाले है, यहाँ तक कि उनकी पोशाक भी अमिताभ के जैसी ही होगी।
इसके बारे में सूत्रों का कहना है, "रणबीर बिल्कुल अमिताभ जैसे कपड़े पहनकर इस गाने पर डांस करने वाले हैं। फर्क बस इतना है कि अमित जी ने जैकेट में कुछ जगहों पर लाइट या छोटे बल्ब का इस्तेमाल किया था, लेकिन रणबीर ने पूरी जैकेट पर बल्ब लगाए है।"
वहीं इसे लेकर दो चर्चाए है, एक में कहा जा रहा हैं कि ये गाना एक 'एलईडी लाईटिंग' के किसी ब्रांडेड कंपनी के टीवी विज्ञापन के लिए फिल्माया जा रहा है, और दूसरी और कहा जा रहा है कि ये गाना अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के लिए फिल्माया जा रहा है।
गाना किसके लिए फिल्माया गया है, यह तो बाद में पता लग ही जाएगा, लेकिन फ़िलहाल इतना पता हैं कि रणबीर के इस गाने को रेमो फर्नांडिस ने कोरियोग्राफ किया है।
Saturday, October 12, 2013 15:10 IST