कैट इन दिनों भारी मुसीबत से गुजर रही है। ना ही तो वह किसी से मिल सकती है और ना ही कैमरे के सामने आ सकती है। दरअसल इन दिनों कैट के चेहरे पे सूजन आई हुई है और इस सूजन का कारण हैं डॉक्टर्स के द्वारा दी गई वह दवाईयां जिन्हें कैट को उनके बुखार के दौरान दिया गया था।
सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों जब उन्हें वायरल फीवर आया तो डॉक्टर ने एंटीबायोटिक्स के ऐसे हैवी डोज लिख दिए, जिनकी वजह से बुखार तो उतर गया मगर कैट का चेहरा सूज गया।
कहा जा रहा है कि अब कैट बहुत परेशान है और उन्होंने अपने आगामी कुछ दिनों के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए है। जिसमें उनके कुछ विज्ञापनों की शूटिंग भी शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक, 'कैटरीना के इस हाल के बाद उनकी फिल्म बैंग बैंग तथा निर्देशक कबीर खान की एक अनाम फिल्म की शूटिंग की तारीख तक आगे बढ़ा दी गई है। कैटरीना को नवंबर के अंत तक अपना यह काम पूरा करना था।
सूत्रों का यह भी कहना है, "कैटरीना के सामने अभी 'धूम 3' की डबिंग का काम भी बाकी है। ऐसे में वह खुद और उनके नजदीकी उनके जल्दी स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना कर रहे हैं।
Monday, October 14, 2013 15:42 IST