अभिनेत्री सोनम कपूर के पिता अनिल कपूर अपने पहले टीवी कार्यक्रम '24' से भारतीय टेलीविजन का चेहरा बदलने का प्रयास कर रहे हैं। एक सूत्र के अनुसार अब उनकी लाडली भी छोटे पर्दे पर आने को तैयार है। खबर है कि मोहक सोनम कपूर को रियलिटी शो का निर्णायक बनने और उनमें पेश होने के प्रस्ताव मिले हैं।
इस अभिनेत्री के करीबी एक सूत्र ने बताया, "सोनम बच्चों के बीच काफी चर्चित हैं। वह अपनी फैशन समझ के लिए किशोरों में विशेष रूप से मशहूर हैं। इसलिए उन्हें बच्चों पर आधारित रियलिटी शो में शामिल होने के लिए बराबर प्रस्ताव मिल रहे हैं।"
सूत्र ने कहा, "वह दिलचस्प टेलीविजन शो करने के लिए तैयार हैं।"
अपनी फिल्म 'रांझना' और 'भाग मिल्खा भाग' की सफलता के बाद सोनम आगामी फिल्म 'खूबसूरत' में अभिनय करने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म मशहूर फिल्मकार ऋषिकेश मुखर्जी निर्देशित 'खूबसूरत' (1990) का रीमेक है।
रीमेक का निर्माण सोनम के पिता अनिल कपूर कर रहे हैं। निर्देशन शशांक घोष कर रहे हैं।
Monday, October 14, 2013 15:51 IST