अपनी अगली फिल्म कांची में नई तारिका मिष्टी को पेश करने जा रहे फिल्मकार सुभाष घई को एक नई आइटम गर्ल की भी दरकार है। उन्होंने नए चेहरे की तलाश प्रारंभ भी कर दी है। आइटम गीत का संगीत इस्माइल दरबार ने तैयार किया है जबकि सरोज खान इसके लिए नृत्य निर्देशन करेंगी।
घई के बैनर मुक्ता आर्ट्स ने आइटम गर्ल के ऑडीशन के लिए देशभर से 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियों को आमंत्रित किया है।
इसमें रुचि लेने वाली उम्मीदवारों को अपने फोटोग्राफ व एक मिनट लंबा नृत्य वीडियो एडमुक्ता एट जीमेल डॉट कॉम पर भेज सकते हैं। प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तारीख 15 नवंबर है।
घई, दरबार व खान इस प्रविष्टियों पर विचार करेंगे।
सोमवार को जारी एक वक्तव्य के मुताबिक घई, दरबार व खान प्रविष्टियों पर विचार करेंगे। अंतिम दौर में पहुंची एक प्रतियोगी का मुंबई में ऑडीशन लिया जाएगा।
आइटम गर्ल चुनी गई इस भाग्यशाली लड़की को मुक्ता आर्ट्स की एक फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने का भी अवसर मिलेगा।
'कांची' में कार्तिक तिवारी व मिष्टी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म में ऋषि कपूर व मिथुन चक्रवर्ती भी दिखेंगे।
Tuesday, October 15, 2013 17:40 IST