फिल्म निर्देशक फराज हैदर द्वारा युद्ध पर बनाई गई पहली कॉमेडी फिल्म 'वार छोड़ ना यार' को प्रदर्शन के शुरुआती सप्ताह में दर्शकों ने औसत फिल्म का दर्जा दिया है। 11 अक्टूबर को प्रदर्शित होने वाली यह फिल्म शुरुआती सप्ताह में बढ़त की गवाह रही।
'वार छोड़ ना यार' में शरमन जोशी, जावेद जाफरी, सोहा अली खान, संजय मिश्रा, मुकुल देव और दिलीप ताहिल ने अभिनय किया है।
फिल्म व्यापार विश्लेषक तरन आदर्श ने बताया कि रिलीज होने के तीन दिनों में इस फिल्म को 'मामूली बढ़त' मिलती दिख रही है।
आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, "फिल्म ने प्रदर्शन के सप्ताहांत में करीब 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की। शुक्रवार को इस फिल्म ने 1.30 करोड़ रुपये और शनिवार को 1.50 करोड़ रुपये और रविवार को 1.70 करोड़ रुपये कमाए।"
एओपीएल एंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक व इस फिल्म का निर्माण करने वाले प्रशांत नारायण के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 14 करोड़ रुपये था।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, "मेरे ख्याल से यह फिल्म आने वाले दिनों में रफ्तार पकड़ लेगी।"
Tuesday, October 15, 2013 17:55 IST