बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने 'मिलन टॉकीज' छोड़ देने वाली खबरों पर सफाई देते हुए कहा है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने कभी हामी ही नहीं भरी। सोमवार को अपनी फिल्म 'आर..राजकुमार' के 'गंदी बात' गाने की लांचिंग के दौरान 32 वर्षीय शाहिद ने कहा, "कब खबर आई कि मैंने 'मिलन टॉकीज' के लिए हां कहा है। न तो तब कहेंगें जब आपने कभी हां बोला हो। जब मैंने कभी हां ही नहीं कहा तो लोग अब यह क्यों कह रहे हैं कि मैंने फिल्म छोड़ दी। मैंने कभी पुष्टि नहीं की कि मैं यह फिल्म कर रहा हूं।"
उन्होंने कहा, "मैंने कहा था कि मुझे फिल्म की पेशकश की गई है। मुझे कहानी के लिए निर्माताओं से मिलना था। और अब फिर से कयासबाजी चल रही है कि मैं यह फिल्म नहीं कर रहा हूं।"
शाहिद ने कहा कि यदि कभी भी वह यह फिल्म करेंगे तो उसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे।
शाहिद ने कहा, "अगर मैं फिल्म कर रहा हूं तो मैं आपको बताऊंगा। मेरे पास जितनी फिल्मों की पेशकश आती हैं, मैं उन सभी की घोषणा तो नहीं करूंगा क्योंकि उन फिल्मों के बारे में बात करना उचित नहीं है। अगर मैं फिल्म करूंगा तो उसकी घोषणा करूंगा।"
तिग्मांशु धुलिया के निर्देशन में बनी 'मिलन टॉकीज' बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है।
Tuesday, October 15, 2013 18:04 IST