Tuesday, October 15, 2013 18:07 IST
By Santa Banta News Network
सफल प्रेमगाथा फिल्म 'आशिकी 2' में अभिनय करने वालीं अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि वह पर्दे पर रोमांस की शैली से परे जाना चाहती हैं। वह विशेषतौर पर नकारात्मक किरदार में भाग्य आजमा चाहती हैं। यहां एक आयोजन में श्रद्धा ने पत्रकारों को बताया, "यह सच है कि लोगों को 'आशिकी 2' और उसमें मेरा किरदार (आरोही) पसंद आया। वह अब मुझे रोमांटिक फिल्मों में ज्यादा देखना चाहते हैं। मैं इन्हें करना पसंद करूंगी, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं उनसे हटकर भी फिल्में करना पसंद करूंगी।"
उन्होंने कहा, "मैं अन्य शैलियों की भी फिल्में करना पसंद करूंगी और यह दिलचस्प होगा।"
अभिनेता शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा ने वर्ष 2010 में फिल्म 'तीन पत्ती' से बॉलीवुड में कदम रखा। लेकिन उन्हें प्रसिद्धी 'आशिकी 2' से मिली।
यह पूछे जाने पर कि कैसी भूमिकाएं करना चाहती हैं, श्रद्धा ने कहा, "अगर मुझे अवसर मिले तो मैं दिलचस्प नकारात्मक और शांत किरदार करूंगी। उन्हें निभाना पसंद करूंगी।"
इस बीच श्रद्धा जल्द मोहित सूरी की अगली फिल्म 'द विलेन' में दिखेंगी। इसके अलावा वह निर्देशक रोहित शेट्टी की अगली परियोजना से भी जुड़ गई हैं।