अब तक अक्षय को बॉलीवुड में खिलाडी और खिलाडियों के खिलाड़ी के नाम से जाना जाता रहा है, और ये नाम उन्हें मिला है उनकी 'खिलाडी' सीरिज की फिल्मों से। लेकिन अब 'खिलाडी' का ये टैग अक्षय के अलावा किसी और के पास होगा। क्योंकि फिल्म निर्माता रतन जैन 'खिलाडी' का सिक्वल तो बनाने जा रहे है, लेकिन पुराने खिलाडी यानी अक्षय के साथ नहीं बल्कि वह इसमें किसी नए चेहरे को कास्ट करेंगे।
रतन कहते है कि वह 1992 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म 'खिलाडी' तो बनाएँगे लेकिन इसमें वह किसी नए चेहरे को लेना चाहते है।
निर्देशक अबास मस्तान द्वारा निर्देशित फिल्म 'खिलाडी' में अक्षय के साथ-साथ आयशा जुल्का और दीपक तिजौरी ने भी अभिनय किया था।
लेकिन अभी तक फिल्म के सिक्वल के लिए कास्टिंग नहीं की गई है।
फिल्म के बारे में रतन जैन का कहना है, "जो फिल्म मैंने बनाई थी वह इतनी पुरानी नहीं है। मैंने इस पर 1990 में काम करना शुरू किया था। तो इसलिए यूथ को मेरी फिल्म के बारे में जानकारी है। इसलिए हम बहुत सारे नए विचारों के साथ एक अलग फिल्म बनाने की सोच रहे है।
वह बात को आगे बढ़ाते हुए कहते है, "मुझे रीमेक के बारे में नहीं पता, लेकिन हम 'खिलाडी' का सिक्वल बनाने की कोशिश कर रहे है। यह अभी अपने सबसे शुरुआती चरण में है। हम अभी इसकी स्क्रिप्ट ही लिख रहे है।"
Wednesday, October 16, 2013 18:25 IST