वैसे तो बॉलीवुड में एक साथ एक ही दिन कई-कई फिल्में रिलीज़ होती रहती है। लेकिन जब बॉक्स-ऑफिस पर एक साथ दो दिग्गज हो तो मुकाबला और भी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसा ही एक मुकाबला अगले साल मार्च में खिलाडियों के खिलाडी अक्षय कुमार और नवाब साहब यानी सैफ अली खान के साथ होने जा रहा है।
यानि कि 2014 में 28 मार्च को अक्षय की साउथ का हिंदी रीमेक 'थुप्पक्की' रिलीज़ होगी, वहीं सैफ अली खान की फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' भी इसी तारीख को रिलीज़ होने जा रही है।
Wednesday, October 16, 2013 18:27 IST