इफ्फी में प्रदर्शित होंगी 'शिप ऑफ थीसस', 'ओएमजी : ओह माई गॉड'

Wednesday, October 16, 2013 18:29 IST
By Santa Banta News Network
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के पेनोरमा खंड में प्रदर्शित होने वाली 26 फिल्मों में 'शिप ऑफ थीसस', 'ओएमजी : ओह माई गॉड', 'पान सिंह तोमर' और 'भाग मिल्खा भाग' जैसी फिल्में शामिल हैं। महोत्सव की शुरुआत मलयालम फिल्म 'कान्याका टाकीज' से होगी। इफ्फी का आयोजन 20 से 30 नवंबर तक गोवा में होना है।

तिग्मांशु धूलिया की 'पान सिंह तोमर' को महोत्सव में सीधा प्रवेश मिला है। 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में इसे सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म चुना गया था। पेनोरमा की बाकी की फिल्में 210 प्रविष्टियों में से चुनी गई हैं। फिल्मकार-एडीटर बी. लेनिन की अध्यक्षता वाली नौ सदस्यीय जूरी ने यह चयन किया।

गैर फीचर फिल्म श्रेणी में राजा शबीर खान की कश्मीरी फिल्म 'शिपहर्ड्स ऑफ पेराडाइज' को सीधा प्रवेश मिला है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में इसे सर्वश्रेष्ठ गैर-फीचर फिल्म का अवार्ड मिला था। अन्य फिल्में निर्देशक राजा सेन की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय जूरी ने चुनी हैं। जूरी ने 130 प्रविष्टियों में से 15 फिल्में चुनीं।

फीचर व गैर-फीचर फिल्म श्रेणियों में हिंदी व क्षेत्रीय फिल्में दोनों हैं।

फीचर फिल्म श्रेणी में छह मलयालम, पांच बांग्ला, पांच हिंदी, तीन मराठी और दो अंग्रेजी फिल्में हैं। कोंकणी, कन्नड़, मिसिंग, उड़िया व तमिल में एक-एक फिल्म चयनित हुई है।

गैर-फीचर फिल्म श्रेणी में पांच हिंदी, तीन मलयालम, तीन अंग्रेजी, दो मराठी, दो कश्मीरी व एक कुरुख फिल्म शामिल है।
सलमा हायेक ने 58 साल की उम्र में स्पोर्ट्स स्विमसूट फोटोशूट में हॉट लुक से फैन्स को हैरान किया!

हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सलमा हायेक उम्र बढ़ने का मतलब फिर से परिभाषित कर रही हैं। 58 साल की उम्र में, अभिनेत्री ने

Wednesday, May 14, 2025
पूनम पांडे के बोल्ड ग्लैमरस लुक ने फिर किया सोशल मीडिया को हैंग|

सोश्ल मीडिया सनसनी पूनम पांडे हमेशा ही अपनी हॉट और सेक्सी फोटो, वीडियो के द्वारा फैंस के दिलों की धड़कन को बढ़ाने का

Wednesday, May 14, 2025
अदिति शर्मा की ग्रैंड एंट्री से स्टार प्लस के शो 'जादू तेरी नज़र' में आएगा बड़ा ट्विस्ट!

स्टार प्लस के सुपरनैचुरल सागा 'जादू तेरी नज़र: डायन का मौसम' में अब एक और शानदार कलाकार, अदिति शर्मा, की एंट्री हो

Wednesday, May 14, 2025
एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘रोमियो एस3’ में पलक तिवारी एक बहादुर और उसूलों पर चलने वाली पत्रकार का किरदार निभा रही!

एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘रोमियो एस3’ में पलक तिवारी एक बहादुर और उसूलों पर चलने वाली पत्रकार का किरदार निभा रही

Wednesday, May 14, 2025
खाली लिफाफा फिल्म - संदीप मलिक द्वारा सभी माताओं को भावभीनी श्रद्धांजलि!

फिल्म निर्माता, लेखक और संगीतकार संदीप मलिक बड़े पर्दे पर एक ऐसी कहानी लाने जा रहे हैं जो सीधे दिल से निकलती

Wednesday, May 14, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT