तिग्मांशु धूलिया की 'पान सिंह तोमर' को महोत्सव में सीधा प्रवेश मिला है। 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में इसे सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म चुना गया था। पेनोरमा की बाकी की फिल्में 210 प्रविष्टियों में से चुनी गई हैं। फिल्मकार-एडीटर बी. लेनिन की अध्यक्षता वाली नौ सदस्यीय जूरी ने यह चयन किया।
गैर फीचर फिल्म श्रेणी में राजा शबीर खान की कश्मीरी फिल्म 'शिपहर्ड्स ऑफ पेराडाइज' को सीधा प्रवेश मिला है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में इसे सर्वश्रेष्ठ गैर-फीचर फिल्म का अवार्ड मिला था। अन्य फिल्में निर्देशक राजा सेन की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय जूरी ने चुनी हैं। जूरी ने 130 प्रविष्टियों में से 15 फिल्में चुनीं।
फीचर व गैर-फीचर फिल्म श्रेणियों में हिंदी व क्षेत्रीय फिल्में दोनों हैं।
फीचर फिल्म श्रेणी में छह मलयालम, पांच बांग्ला, पांच हिंदी, तीन मराठी और दो अंग्रेजी फिल्में हैं। कोंकणी, कन्नड़, मिसिंग, उड़िया व तमिल में एक-एक फिल्म चयनित हुई है।
गैर-फीचर फिल्म श्रेणी में पांच हिंदी, तीन मलयालम, तीन अंग्रेजी, दो मराठी, दो कश्मीरी व एक कुरुख फिल्म शामिल है।