'राजनीति' और 'फना' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री श्रुति सेठ नवरात्र पर्व के दौरान मध्य प्रदेश में हुई भगदड़ की घटना पर राजनीतिक दलों के नेताओं की राजनीति और एक-दूसरे पर दोषारोपण की बात से गुस्से में हैं। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्थित दुर्गा मंदिर में भारी संख्या में भक्त गण जमा हुए थे। अधिकारियों का कहना है कि सोमवार तक भगदड़ की घटना में मरने वालों की संख्या 111 तक पहंच चुकी है।
श्रुति ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, "मुझे नेताओं से नफरत है। सभी नेताओं से नफरत है। वे बस एक-दूसरे पर दोषारोपण करना जानते हैं। उन्हें अपने सिवा किसी की चिंता नहीं।"
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यहां इस तरह के 500 धार्मिक स्थल हैं और केंद्र सरकार को इन स्थलों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की योजना बनानी चाहिए और इस सबंध में राज्यों की मदद करनी चाहिए। पर कांग्रेस के नेता इसके बजाय भगदड़ में मारे गए लोगों के शवों पर भी राजनीति कर रहे हैं।
Wednesday, October 16, 2013 18:31 IST