अभिनेता शाहिद कपूर कहते हैं कि उनकी आने वाली फिल्म 'आर. राजकुमार' में मारधाड़ और नृत्य वाले दृश्य काफी कठिन हैं। यहां तक कि इन दृश्यों की शूटिंग के दौरान वह खुद को घायल भी कर बैठे। शाहिद ने सोमवार को यहां फिल्म के गाने 'गंदी बात' के लांच पर कहा, "हमने कई सारे मारधाड़ वाले दृश्य फिल्माए। निर्देशक (प्रभुदेवा) ने तो फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले ही मुझसे कहा था कि शाहिद तुम इस फिल्म की शूटिंग के बाद काफी थकने वाले हो, तो लंबी छुट्टी के बारे में सोच लो।"
उन्होंने कहा, "मैंने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब मुझे एहसास हुआ कि असल में इसकी क्या कीमत है। फिल्म में मार-धाड़ वाले दृश्यों और नृत्य क भरमार है और इन्हें फिल्माते हुए मैं पूरा शरीर जख्मी कर चुका हूं।"
शाहिद भी दूसरे नर्तकों की तरह यह स्वीकार करते हैं कि प्रभुदेवा कमाल के नर्तक हैं और नृत्य की बात आए तो प्रभुदेवा का कोई सानी नहीं है।
शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी वाली फिल्म 'आर. राजकुमार' छह दिसंबर को प्रदर्शित हो रही है।
Wednesday, October 16, 2013 18:33 IST