लोकप्रिय टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' ने बुधवार को प्रसारण के 500 एपीसोड पूरे कर लिए। अभिनेत्री साक्षी तंवर और अभिनेता राम कपूर धारावाहिक में मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
निर्मात्री एकता कपूर की निर्माण कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स ने 'बड़े अच्छे लगते हैं' का प्रसारण मई 2011 में शुरू किया था, जो एक 40 साल के व्यवसायी और 30 साल की महिला के प्रेम और दांपत्य की कहानी है।
धारावाहिक के मुख्य किरदारों और उनके परिवार के दूसरे सदस्यों के जीवन में इस बीच हालांकि कई उतार-चढ़ाव आए। अब धारावाहिक की कहानी सात साल आगे चल रही है। इस समय धारावाहिक में साक्षी का किरदार प्रिया कोमा में है और उनके पति उन्हें ठीक कराने की हर संभव कोशिश में लगे हैं। धारावाहिक में राम और प्रिया की एक बेटी पिहु भी है।
पिहु का किरदार इस समय धारावाहिक में नकारात्मक मोड़ ले चुका है, जिसे अभिनेत्री अक्षिता कपूर निभा रही हैं।
धारावाहिक 'बड़े अच्छे लगते हैं' सोनी इंटरटेंमेंट पर प्रसारित होता है।
Thursday, October 17, 2013 18:37 IST