बुधवार को लांच के दौरान सोहा ने आईएएनएस से कहा, "देशभर के लोग 3डी टीवी और एचडी टीवी का आनंद लेना चाहते हैं। लेकिन कुछ लोग इन्हें खरीद सकते हैं और कई नहीं खरीद सकते हैं। वहीं, कुछ लोग बड़ी टीवी स्क्रीन नहीं चाहते हैं।"
उन्होंने कहा, "उन्होंने अत्यधिक छोटे स्क्रीन में इसे लांच किया है। यह किफायती भी है।"
अभिनेत्री ने कहा कि 3डी जैसी प्रौद्योगिकी फिल्म देखने का मजा बढ़ा देती है और अधिकाधिक लोगों को आकृष्ट करती है।
यह पूछने पर कि क्या वह प्रौद्योगिकी युक्त चीजों को पसंद करती है, उन्होंने कहा, "मैं प्रौद्योगिकी को बिल्कुल नहीं समझ पाती हूं और इन्हें कभी नहीं चुनती हूं। यहां तक कि घर पर टेलीविजन को शुरू करना भी बेहद मुश्किलभरा हो जाता है..रिमोट ही पांच होते हैं। मैं झल्ला जाती हूं। किसी और को आकर टेलीविजन चालू करना होता है।"
हाल में ही सोहा की फिल्म 'वार छोड़ो न यार' पर्दे पर आ चुकी है।