फिल्म अभिनेता राजकुमार टीवी कार्यक्रम 'ये है आशिकी' में उपस्थिति दर्ज कराएंगे। वह इसमें अपनी आगामी फिल्म 'शाहिद' में निभाए गए अधिवक्ता के किरदार जैसे ही दिखेंगे। राजकुमार ने एक बयान में कहा, "यह बेहद शानदार अनुभव था। टीम में सबके संग बहुत अच्छा समय बीता। टीम बेहतरीन थी और वास्तव में उन्होंने मेरा काम आसान बना दिया।"
उन्होंने कहा, "मैंने 'ये है आशिकी' की कुछ कड़िया देखी हैं और यह अद्भुत है। जिस किस्म का काम वे कर रहे हैं और जिस तरह की कहानियां दिखा रहे हैं, वे बहुत हटकर हैं।"
फिल्म 'शाहिद' में राजकुमार के सह-अभिनेता प्रभलीन संधू भी इस कार्यक्रम की कड़ी में एक महत्वपूर्ण किरदार में दिखेंगे। यह कड़ी बिंदास चैनल पर रविवार को प्रसारित होगी।
इस कड़ी में अभिनेता शक्ति अरोड़ा और अनुप्रिया कपूर प्रमुख भूमिकाओं में दिखेंगे।
'ये है आशिकी' के प्रस्तोता विक्रांत मैसी हैं।
Friday, October 18, 2013 18:47 IST