दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटील के सुपुत्र प्रतीक ने अपनी मां के 58वें जन्मदिवस पर एक गैर सरकारी संगठन में बच्चों के साथ केक काटा। प्रतीक ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, "स्मिता के लिए सेव द चिल्ड्रेन नामक एनजीओ के मानसिक रूप से अक्षम व बधिर बच्चों संग एक केट काटा।"
इस युवा अभिनेता ने लिखा, "बच्चों संग स्मिता का 58वां जन्मदिवस मना रहा हूं। उनका नाम रोशन करूंगा। जन्मदिन मुबारक हो शोभायमान स्मिता।"
अभिनेत्री स्मिता पाटील 'अर्थ' और 'भूमिका' सरीखी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। इस अभिनेत्री ने वर्ष 1986 में प्रसव की जटिलताओं की वजह से दम तोड़ दिया था। उस समय वह मात्र 31 वर्ष की थीं।
प्रतीक उनके अभिनेता पति राज बब्बर से हुई संतान हैं।
Friday, October 18, 2013 18:51 IST