बॉलीवुड सितारे ऋतिक रौशन का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म 'कृष-3' इस फ्रेंचाइजी की पहले की फिल्मों से काफी अलग है। ऋतिक ने फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा से उनके टीवी शो 'स्टार वर्डिक्ट' पर कहा, "स्टंट व एक्शन के मामले में हम अन्य 'कृष-3' फिल्मों की तुलना में काफी आगे आ गए हैं।"
फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में ऋतिक मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस श्रृंखला की शुरुआत 2003 में प्रदर्शित विज्ञान-फंतासी फिल्म 'कोई.. मिल गया' से हुई थी।
'कृष-3' एक नवंबर को प्रदर्शित होगी।
Friday, October 18, 2013 18:53 IST