हिंदी फिल्मों में भी गीत गा चुकीं गायिका-अभिनेत्री मोनिका डोगरा अब आगामी फिल्म 'फायरफ्लाइस' में पहली बार गीत लिखेंगी। वह सबल सिंह की फिल्म 'फायरफ्लाइस' के लिए गीत लिखेंगी। अभिनेता राहुल खन्ना अभिनीत इस फिल्म में मोनिका प्रमुख किरदार भी निभा रही हैं। वह गीत लिख चुकी हैं। कहा गया है कि यह बेहद भावपूर्ण है।
इसकी पुष्टि करते हुए मोनिका ने एक बयान में कहा, "जब 'फायरफ्लाइस' आई, मैंने इसके कुछ गीत लिखे और निर्देशक ने उन्हें सुना। सबल को वह पसंद आए और उन्होंने इन्हें फिल्म में प्रयोग करने के लिए मुझसे पूछा।"
"तो मैंने तय किया कि क्यों नहीं। अपने तीन प्रेम-अभिनय, गायकी और गीत लेखन को एक साथ लाने का इससे बेहतर तरीका क्या है।"
एक स्वतंत्र लोकप्रिय कलाकार होने के अलावा मोनिका पूर्व में फिल्म 'ब्रेक के बाद' में 'दूरियां भी हैं जरूरी' बोल वाले गीत को गा चुकी हैं।
अभिनय के क्षेत्र में वह 'धोबी घाट' और 'डेविड' सरीखी फिल्मों में दिख चुकी हैं।
Friday, October 18, 2013 18:57 IST