आमिर की आगामी फिल्म 'धूम-3' इस क्रिस्मस पर प्रदर्शित होने वाली है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक इसके प्रोमोशन को नवंबर के शुरुआत में करने की सोच रहे है। लेकिन उनकी परेशानी ये है कि मि. परफेक्टनिस्ट फिल्म में कुछ और बदलावों को लाना चाहते है। इसी वजह से निर्माताओं ने फिल्म के फाइनल-कट को आमिर की पहुंच से दूर कर रखा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, आमिर को फिल्म के कार्य को जल्दी ख़त्म करने के लिए दूर रखा जा रहा है।
अपने शुरुआती दिनों से ही, खास कर फिल्म 'लगान' से लेकर अब तक आमिर फिल्मों में अपनी सलाह देने के लिए जाने जाते है। फिल्म निर्माण के दिग्गज आशुतोष गोवारिकर से लेकर रीमा कागटी तक की फिल्मों में आमिर ने अपनी सलाह दी है। साथ ही निर्देशक भी उनकी सलाह को स्वीकार करते है। लेकिन इस बार 'धूम-3' के निर्देशकों ने फिल्म को आमिर की सलाह से दूर ही रखा हुआ है।
आगे की जानकारी के अनुसार, फिल्म क्रिस्मस पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। उम्मीद है कि यश राज बैनर फिल्म 'कृष-3' की रिलीज़ के साथ ही 'धूम-3' का प्रोमोशन शुरू कर देगा, जिसमें ज्यादा देर नहीं है। साथ ही फिल्म के निर्माता-निर्देशकों को इस बात की चिंता है कि अगर आमिर इसमें बदलाव करवाते रहे तो, कही प्रोमोशन होने में देर ना हो जाए।
Friday, October 18, 2013 19:01 IST