'बॉस' को ईद पर रिलीज़ करने का काफी फायदा मिल रहा है, निर्माता-निर्देशकों को। फिल्म ने जहाँ पहले दिन 14.5 करोड़ की कमाई की वहीं दूसरे दिन क्योंकि यह छुट्टी का दिन नहीं था तो इस दिन यह केवल आठ करोड़ का व्यापार ही कर सकी। हालाँकि फिल्म समीक्षकों को उम्मीद थी कि यह कम से कम 18 से 20 करोड़ का व्यापार कर लेगी।
फिल्म समीक्षक और पत्रकार तरन आदर्श का कहना है, "दूसरे दिन बॉस ने कुल 8 करोड़ का बिज़नेस किया है। यानि कुल मिलाकर दो दिनों में फिल्म ने लगभग 22 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ज्यादातर सिंगल स्क्रीन पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। चूंकि फिल्म सप्ताह के बीच में रिलीज हुई है लेकिन अभी भी वीकेंड में फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है।
Friday, October 18, 2013 19:02 IST