शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की आगामी फिल्म 'रैम्बो राजकुमार' में सिर्फ ये दोनों ही नहीं है, जिन्होंने मुख्य भूमिकाए निभाई है, बल्कि इनके अलावा 10,000 बीयर बोतलों भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगी है। फिल्म निर्माताओं का दावा है कि फिल्म में पूरी 10,000 बियर बोतलों का प्रयोग किया गया है, जिन्हें सेट पर मौजूद एक व्यक्ति को गिनने के लिए दिया गया था।
फिल्म का ट्रेलर एक अक्टूबर को रिलीज़ हुआ है। जिसमें शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा दोनों ही जबरजस्त एक्शन के मूड में दिख रहे है। लेकिन साथ ही फिल्म में एक और चीज हैं जो दिख रही हैं और वह हैं बोतलों के टूटने की गडगडाहट। जिसे शाहिद और सोनाक्षी गुंडों के सिर पर तोड़ रहे है।
वैसे अगर देखा जाए तो, आज की सारी फिल्मों में लगातार यह सन्देश दिया जाता है, कि धूम्रपान और शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। लेकिन बावजूद इसके फिल्म में बड़े पैमाने पर बियर बोतलों का प्रयोग किया जाना अचंभे की बात है।
जब इस बारे में फिल्म निर्माता 'विकी रजनी' से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 'गंदी बात' ट्रैक में यह एक देसी बार गाना है। जिसके सेट की पूरी योजना प्रोडक्शन डिजाइनर नितिन देसाई ने बनाई थी और उन्होंने ही इसमें बियर बोतलों का विचार भी जोड़ा था। इस गाने के शूट के दौरान बहुत से रंगों को सेट पर जोड़ा गया है, जिसमें से बियर बोतलों का विचार भी एक था और जिससे यह एक नए ही अंदाज में सामने आया है।
शाहिद कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और सोनू सूद के इस गाने को प्रभु देवा ने कोरियोग्राफ किया है, जिसमें हज़ारों की संख्या में बोतले देखी जा सकती है।
Saturday, October 19, 2013 18:27 IST