अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके कारोबारी पति राज कुंद्रा के जुहू स्थित निवास में इस सप्ताह की शुरुआत में लूटपाट हो गई। यहां एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घर से कीमती म्यूजिक सिस्टम और एक आईपोड गायब है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जुहू पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "उनके गृह प्रबंधक ने 16 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज कराई। हमने फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन जांच जारी है।"
इस बीच यह युगल नई परियोजनाओं में व्यस्त है। वे निर्माण गृह इरोस इंटरनेशनल के सहयोग से उनके घरेलू बैनर एसेंशियल स्पोर्ट्स एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी पहली फिल्म 'ढिशकियाऊं' की पहली झलकी जारी करने में व्यस्त थे। इसे हाल में लांच कर दिया गया है।
फिल्म में हरमन बावेजा और सनी देओल हैं। इनके अलावा नवागंतुक आयशा खन्ना भी हैं।
वहीं, राज अपनी पहली किताब 'हाउ नॉट टु मेक मनी' लांच करने की तैयारियों में व्यस्त हैं। यह शुक्रवार को जारी होगी।
Saturday, October 19, 2013 18:34 IST