खैर तनिषा और शिल्पा के अपने मतभेदों को निपटाने के बाद, प्रत्युषा ने भी अरमान से आपसी मतभेद खत्म करने के लिए बात करने का फैसला किया। शाम को अरमान जब बागीचे में अकेले बैठे थे तो प्रत्युषा वहां पहुंच गई। प्रत्युषा ने अरमान से कहा कि वह इस बात से बेहद दुखी है, कि वह पहले इतने अच्छे दोस्त थे और अब तनिषा की वजह से उनकी दोस्ती में दरार आ गई है। उसने अरमान से यह भी कहा कि तभी से तनिषा उसके करीब आ गई है और तभी से तुमने उस से और काम्या से अलग रहना शुरू कर दिया है।
वहीं अरमान ने प्रत्युषा को इस बात के जवाब में कहा कि वह बिना मतलब तनिषा पर आरोप लगा रही है, और यह उसी का निर्णय था कि वह दोनों से दूर रहे। अरमान ने कहा कि जिस तरह से चित्रित किया जा रहा था, वह तरीका उन्हें पसंद नहीं आया और उन्होंने अपने कदम पीछे हटा लिए। जब प्रत्युषा ने अरमान से कहा कि एक इंसान के तौर पर वह बदल गये है। तो अरमान ने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि वह कुछ समय तक अकेला रहना चाहते है।
इसके बाद प्रत्युषा ने काम्या से अपने और अरमान के बीच हुई इस बात का ज़िक्र किया तो काम्या ने भी अरमान की चिंता जताते हुए कहा कि वह भी अरमान को इस तरह से अकेला और दूर-दूर नहीं देख सकती।