अधिवक्ता व मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आजमी के जीवन पर आधारित फिल्म 'शाहिद' देखने के बाद उनके भाई खालिद आजमी भावुक हो गए। खालिद ने शुक्रवार को यहां यह फिल्म देखी।
उन्होंने आईएएनएस को बताया, "हमारे परिवार को बहुत कुछ सहना पड़ा है। यह हमारे लिए बहुत भावुक कर देने वाला पल है। मैंने यह फिल्म पहले भी देखी थी और कल अपने परिवार के साथ इसे देखा। मैं बहुत भावुक हो गया था।"
खालिद ने कहा, "फिल्म मेरे जीवन का एक हिस्सा बयां करती है। यह एक बहुत यथार्थवादी फिल्म है और मेरी आंखों के आगे सब कुछ जीवंत हो गया।"
'शाहिद' में राजकुमार यादव ने मुख्य भूमिका निभाई है। शाहिद 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के सह-अभियुक्त फहीम अंसारी के वकील थे। उन्हें वर्ष 2010 में उनके कार्यालय में गोली मार दी गई थी।
खालिद ने बताया कि फिल्म का लगभग 95 प्रतिशत हिस्सा यथार्थ पर आधारित है और साथ ही इसका कुछ हिस्सा शाहिद के कार्यालय व उनकी कालोनी में भी फिल्माया गया है।
उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें पूरी जानकारी दी। मैंने राजकुमार के साथ बहुत सा समय बिताया और उन्हें शाहिद के संबंध में बताया। उन्होंने कुछ अंश उसके कार्यालय व हमारी कालोनी में फिल्माए।"
हंसल मेहता के निर्देशन में बनी 'शाहिद' शुक्रवार को प्रदर्शित हुई है।
Monday, October 21, 2013 16:10 IST