उद्योगपति राज कुंद्रा कहते हैं कि वह उनकी किताब 'हाउ नॉट टु मेक मनी' पर फिल्म बनाने के लिए हॉलीवुड कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं। यहां शुक्रवार को अपनी किताब के लोकार्पण के मौके पर राज ने कहा, "मुझे फिल्मों से प्यार है। मैं ऐसे लिखता हूं जैसा फिल्म देख रहा हूं। इसलिए यह फिल्म जैसी महसूस होती है। इस पर फिल्म बन सकती है और हम विभिन्न हॉलीवुड कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं। लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।"
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से शादी करने वाले राज ने कहा, "किताबों पर फिल्में बनाने में बहुत दिलचस्पी रही है और जिस दिन यह होगा, हम आपको बता देंगे।"
पति के समर्थन में शिल्पा ने कहा, "मैं निश्चित रूप से इस पर फिल्म बनती देखना चाहती हूं, यकीनन एक हॉलीवुड फिल्म। राज को बड़ी सोच पसंद है।"
वह कहती हैं कि उनके जीवनसाथी राज को फिल्मों का उनसे भी ज्यादा शौक है।
'हाउ नॉट टु मेक मनी' लंदन में रहने वाले तीन दोस्तों की कहानी है। राज स्वयं लंदन निवासी उद्योगपति हैं। उन्होंने वर्ष 2009 में शिल्पा से शादी की।
Monday, October 21, 2013 16:12 IST