पिछले कई दिनों से मेगास्टार अमिताभ बच्चन की तबीयत नासाज चल रही है। लेकिन वह कहते हैं कि चूंकि काम जारी है इसलिए चिंता की कोई बात नहीं। उनकी सेहत को लेकर चिंतित हो रहे शुभचिंतकों को उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए सूचना दी, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने शनिवार को विज्ञापन के लिए शूटिंग की और एक पुरस्कार समारोह में भी शामिल हुए।
बिग बी ने शनिवार को अपने ब्लॉग पर लिखा, "मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंता बहुत बढ़ गई है। इसके बारे में काफी कुछ कहा जा रहा है, जिसमें सच्चाई बहुत कम है।"
उन्होंने लिखा, "मैं दिन-ब-दिन स्वस्थ हो रहा हूं.. लेकिन आपकी चिंता जायज है और इसको सराहता हूं।"
बिग बी ने 14 अक्टूबर को सूचना दी थी कि उन्हें बुखार और पेट में संक्रमण है। लेकिन 17 अक्टूबर को वह 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर लौट आए थे।
उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, "काम जारी है..शनिवार को एक विज्ञापन की शूटिंग की। पास में ही शूटिंग कर रहीं प्रियंका चोपड़ा भी अचानक मिलने पहुंची थीं..हमेशा की तरह मोहक लग रही थीं। 9 बजे सोसायटी पत्रिका द्वारा दिए जाने वाले युवा प्रोत्साहन पुरस्कार लेने के लिए निकल गया।"
Monday, October 21, 2013 16:13 IST