अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी फिल्म 'ढिशकियाऊं' से फिल्म निर्मात्री बन गई हैं, लेकिन फिलहाल उनकी अभिनय में लौटने की कोई योजनाएं नहीं हैं। वह कहती हैं बेटे वियान के थोड़ा बड़ा होने पर ही वह अभिनय में लौटेंगी। शुक्रवार को यहां पति राज कुंद्रा की किताब 'हाउ नॉट टु मेक मनी' के लांच के मौके पर शिल्पा से पर्दे पर उनकी वापसी के बारे में पूछा गया था।
उन्होंने कहा, "मैं कम से कम डेढ़ साल का समय और लूंगी..जब तक कि वियान मुझसे बात करने और मेरे काम को समझने के काबिल नहीं हो जाता। तब संभवत: मैं फिल्म करने की सोचूंगी।"
फिलहाल 38 वर्षीया शिल्पा छोटे पर्दे और अन्य चीजों को करके खुश हैं। वह रिएलिटी डांस शो 'नच बलिए 5' की निर्णायक रह चुकी हैं। वह इस शो के नए भाग में भी लौटेंगी।
शिल्पा ने कहा, "टीवी पर काम करना आसान है। टीवी पर मैं जब चाहूं काम करने का हुक्म दे सकती हूं।"
शिल्पा ने 21 मई, 2012 को वियान को जन्म दिया था।
Monday, October 21, 2013 16:17 IST