सलमान और कैट के साथ खुफ़िया ऐजेंट पर आधारित फिल्म 'एक था टाइगर' जैसी फिल्म बनाने के बाद कबीर खान अपनी अगली फिल्म 'डेनियल खान' बनाने जा रहे है। इस बार इस फिल्म में सैफ अली खान और कैट की जोड़ी होगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग 'लेबनान' में होगी जो इस वक़्त राजनैतिक उथल-पुथल का शिकार है।
आंतरिक सूत्रों के अनुसार, "लोकेशन के लिए अंतिम फैसला लेने के पीछे बहुत विचार-विमर्श हुआ था। इस क्षेत्र में हाल ही में राजनीतिक उथलपुथल के चलते यहाँ शूटिंग के बारे में सोचना मुश्किल था। लेकिन कबीर वहां फिल्म की शूटिंग करने के लिए अडिग थे।
एक और सूत्र के अनुसार, "लेबनान में ऐसी परिस्थितियों के चलते फ़िल्मी सितारों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।
कबीर की पहली फिल्म की तरह ही आतंकी पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में सैफ अली खान एक ख़ुफ़िया एजेंट का किरदार निभा रहे है। वहीं कैट उनकी प्रेमिका का किरदार निभा रही है।
सूत्र बात को आगे बढ़ाते हुए कहते है, "कबीर और उनकी टीम सभी स्थितियों पर नज़र रख रहे है। सुरक्षा एजेंसियों से मिलकर वह हर चीज की पुष्टि करते हुए सितारों के आने से पहले ही हर छोटी समस्या को सुलझा लेना चाहते है।"
कैटरीना इन दिनों न्यूयॉर्क में है, उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही 'बेरूत' में सीधे तौर पर टीम के साथ होंगी।
Monday, October 21, 2013 16:36 IST