कपिल के कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' का सेट ना सिर्फ बन कर तैयार हो गया है, बल्कि यह रविवार को अपने तय समय पर यानी 10 बजे प्रसारित भी हुआ। इस बार फिर कपिल अपने उसी मनोरंजक अंदाज़ में दर्शकों के सामने आए। कपिल के इस नए शुभ आरम्भ की पहली मेहमान बनी फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फरहा खान।
फराह यहाँ 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' को प्रमोट करने के लिए ही आई थी। दोनों ने इस मौके पर जमकर मस्ती भी की और साथ ही फरहा ने इस मौके पर नए सेट की शुभ कामनाओं के साथ कपिल को गणपति भी भेंट किए।
Monday, October 21, 2013 16:39 IST