आज कल सलमान खान 'बिग बॉस' के सेट पर काफी मज़ाकिया और हलके-फुल्के अंदाज़ में नज़र आते है। ऐसा तीसरी बार हो रहा है, जब उन्होंने इस सेट पर शाहरुख का नाम लिया है। इस बार उन्होंने शाहरुख का नाम लेते हुए अपनी उस फिल्म 'करण अर्जुन' का ज़िक्र किया है जिसमें दोनों ने एक दूसरे से बेहद प्रेम करने वाले भाइयों को भूमिका निभाई थी।
सलमान 'बिग बॉस-7' के शो पर उस वक़्त का जिक्र करते हुए कहते है, "'करण अर्जुन' की शूटिंग के दौरान शाहरुख, सोहेल, बंटी वालिया, सुशील (एक दोस्त) और मैं कमरे में एक साथ थे। शाहरुख शायद सो गये थे, और उन्होंने ख़र्राटों मारने शुरू कर दिए थे। पहले हमें यह बहुत मज़ाकिया लगा और हम हँसने लगे। लेकिन सुबह के लगभग 3 बजे के करीब हमारी बड़े अच्छे से नींद टूट गई।"
सलमान और शाहरुख अभिनीत 1995 में आई फिल्म 'करण अर्जुन' एक सफलतम फिल्म थी। जिसमें दोनों ने सगे भाइयों का किरदार निभाया था।
Monday, October 21, 2013 16:40 IST