अभिनेता अमित साद फिल्मकार शूजित सरकार की अगली फिल्म की शूटिंग के लिए इन दिनों अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हैं। वह फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। अमित ने सोमवार सुबह ट्विटर पर लिखा, "शूजित की फिल्म की शूटिंग के लिए मैं अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हूं। पहला दृश्य मंदिर में सेवा देते हुए लिया गया है।"
अमित रॉय फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और सरकार इसके निर्माता हैं।
उन्होंने कहा, "अमित रॉय के लैंस से स्वर्ण मंदिर और भी खूबसूरत दिख रहा है। उनके निर्देशन में काम करने को लेकर रोमांचित हूं।"
'काई पो छे' के सितारे अमित राजनीतिक रोमांच से भरपूर '10 जनपथ' में भी नजर आएंगे।
Tuesday, October 22, 2013 16:37 IST