बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, फराह खान के निर्देशन में बनी 'हैप्पी न्यू ईयर' को बहु-सितारा फिल्म बताते हैं। शाहरुख, दीपिका पादुकोण और फराह ने साल 2007 में प्रदर्शित 'ओम शांति ओम' के बाद से दूसरी बार 'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए साथ काम कर रहे हैं। फिल्म के कलाकारों में अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, विवान शाह व सोनू सूद भी शामिल हैं।
शाहरुख ने कहा, "फिल्म बहुत नई है। यह बहु-सितारा फिल्म है। यह केवल शाहरुख की फिल्म नहीं है।"
उन्होंने कहा, "इसमें दीपिका, अभिषेक, बोमन, जैकी, विवान व सोनू भी हैं। मुझे लगता है कि मैं पहली बार किसी बहु-सितारा फिल्म में काम कर रहा हूं। 'हैप्पी न्यू ईयर' की खूबसूरती और इसमें नयापन यह है कि यह एक नायक या नायिका के इर्द-गिर्द घूमती फिल्म नहीं है।"
फिल्म अगले साल अक्टूबर में प्रदर्शित होगी।
Tuesday, October 22, 2013 16:41 IST