राज कुंद्रा भी शिल्पा के लिए करवाचौथ का व्रत रख रहे है। सूत्रों का कहना है कि राज आज से ही नहीं बल्कि शादी के बाद से ही शिल्पा के लिए करवा चौथ का व्रत रखते आ रहे है। इस बार भी रखेंगे।
शिल्पा और राज दोनों ही इन दिनों डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' की शूटिंग में व्यस्त है, और इसीलिए दोनों ही 'नच बलिये' के सेट पर ही अपना व्रत खोलेंगे। इस मौके पर राज और शिल्पा का कहना है कि उन्हें इस बात से कोई शिकायत नहीं है कि व्रत के दिन भी उन्हें देर तक शूटिंग करनी होगी।