'करवाचौथ' एक ऐसा दिन है, जब पत्नियां अपने-अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन उपवास रखती है। लेकिन सिर्फ ऐसा नहीं है, कि पत्नियां ही अपने पतियों के लिए व्रत रखती है। बल्कि ऐसे पति भी होते है, जो अपनी पत्नियों को अकेले भूखा रहते नहीं देख सकते और वह भी उनके लिए व्रत रखते है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राजकुंद्रा भी उन्ही में से एक है।
राज कुंद्रा भी शिल्पा के लिए करवाचौथ का व्रत रख रहे है। सूत्रों का कहना है कि राज आज से ही नहीं बल्कि शादी के बाद से ही शिल्पा के लिए करवा चौथ का व्रत रखते आ रहे है। इस बार भी रखेंगे।
शिल्पा और राज दोनों ही इन दिनों डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' की शूटिंग में व्यस्त है, और इसीलिए दोनों ही 'नच बलिये' के सेट पर ही अपना व्रत खोलेंगे। इस मौके पर राज और शिल्पा का कहना है कि उन्हें इस बात से कोई शिकायत नहीं है कि व्रत के दिन भी उन्हें देर तक शूटिंग करनी होगी।
Tuesday, October 22, 2013 16:43 IST