फिल्म इंडस्ट्री में अचानक से दूसरी अभिनेत्रियों के लिए चुनौती बन कर उभरने वाली परिणिति चोपड़ा का आज यानी मंगलवार को 25 वां जन्मदिन है। परिणिति इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'दावत ए इश्क' की शूटिंग में व्यस्त है, और वह अपना यह जन्मदिन फिल्म के सेट पर ही मना रही है।
परिणिति ने सोमवार को अपने माइक्रोब्लॉगिंग पर ट्विट करते हुए लिखा था, "कल! 'दावत ए इश्क' के सेट पर अपनी 25 वां जन्मदिन मनाऊंगी :) हबीब सर मेरे लिए डेसर्ट लेकर आने वाले है।"
'दावत ए इश्क' हबीब फैज़ल द्वारा निर्देशित फिल्म है, जिस में परिणिति आदित्य रॉय कपूर के साथ नज़र आएंगी। आज अभिनेत्री के तौर पर फ़िल्मी दुनिया में आगे बढ़ रही परिणिति का सपना एक अभिनेत्री बनने का नहीं था बल्कि वह हमेशा से ही 'निवेशकर्ता बैंकर' बनना चाहती थी।
खैर अब जब वह फिल्म इंडस्ट्री में आ ही चुकी है, तो वह पीछे मुड़कर भी नहीं देखना चाहती। अब तक की तीन फिल्मों के बाद अब उनके पास 'हंसी तो फंसी', 'दिल किल' और 'दावत-ए-इश्क' जैसी फ़िल्में है। जो 2014 में रिलीज़ होगी। इन फिल्मों में से परिणति फिलहाल 'दावत-ए-इश्क' की शूटिंग में व्यस्त है।
Tuesday, October 22, 2013 16:44 IST