आज कल फिल्म इंडस्ट्री में डेंगू बुखार का प्रकोप कुछ ज्यादा ही छाया हुआ है। अभी हाल ही में इंडस्ट्री में कैट और रणवीर सिंह को लेकर डेंगू और बुखार की चर्चा थी। अब खबर है कि इनके बाद इमरान की पत्नी अवंतिका भी बुखार की चपेट में है। हालाँकि अब उनकी हालत में सुधार हो चुका हैं।
अपनी पत्नी के बारे में बताते हुए इमरान कहते है, कि पहले बुखार बहुत तेज़ था। साथ ही अवंतिका को अस्पताल में भर्ती कराने के बजाय बांद्रा स्थित घर पर ही आराम करने की अनुमति मिल गई थी। वह आगे कहते है कि हम भाग्यशाली थे कि यह ज्यादा बड़ी समस्या नहीं थी। उसे पिछले हफ्ते बुखार हो गया था जिसे हमने नियमित वायरल समझ लिया। बाद में जाँच में पता चला कि यह डेंगू था।
अवंतिका खून की जांच से पहले से, लगभग चार दिनों से बुखार से गुजर रही थी। हालाँकि परिवार वाले जितने पहले इस से घबरा गये थे वह इतना ज्यादा नुकसानदायक नहीं था।
इमरान जिन्हें अपनी फिल्म 'गौरी तेरे प्यार में' के प्रोमोशन के लिए जाना था। कल से अपनी पत्नी को आराम मिलने के बाद से काम शुरू करेंगे।
Tuesday, October 22, 2013 16:49 IST