करीना हमेशा से ही अपने बिंदास बोल और अंदाज के लिए जानी जाती है। इस बार उन्होंने अपनी बिंदास और बेबाक जो राय दी है, वह हैं करवाचौथ के ऊपर। करीना का इस के बारे में साफ़-साफ कहना है, कि मैं कपूर खानदान से हूँ और मैं भूखी नहीं रह सकती। साथ ही वह मानती है कि प्रेम दिल में होना चाहिए वह बाहरी दिखावे से पता नहीं चलता। अब चाहे यह बात करवाचौथ के दिन पूरी लगन से व्रत रखने वाली महिलाओं को अच्छी लगे या बुरी।
करीना का यह पहला करवा चौथ है। लेकिन वह व्रत नहीं रख रही है। करीना का मानना है, कि प्रेम दिखाने का सिर्फ यही तरीका नहीं है। प्यार दिल में होना चाहिए बाहरी दिखावे से कुछ नहीं होता। वह आगे कहती है कि मुझे अपना प्यार साबित करने के लिए भूखा रहने की जरुरत नहीं, मैं कपूर खानदान से हूं और मैं खाने के बिना जिंदा नहीं रह सकती। मैं इसका जश्न खाकर और अपनी फिल्म का प्रमोशन करके मनाऊंगी।
मालबार गोल्ड ऐंड डायमंड की ब्रैंड अंबेसडर करीना, ऑन लाइन स्टोर लॉन्च के मौके पर एक समारोह में आई थीं। इसी लॉन्चिंग समारोह के मौके पर उन्होंने करवा चौथ के बारे में अपने विचार रखे। साथ ही उन्होंने इससे पहले रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखने पर भी साफ़-साफ जवाब देते हुए कहा था कि वह रोजा नहीं रखती और घर में उन पर रोजा रखने का कोई दबाव भी नहीं होता।
Tuesday, October 22, 2013 16:50 IST