Tuesday, October 22, 2013 16:51 IST
बिग बी जिसकी तारीफ करे वह, अपने आप को धन्य ही समझेगा। फिलहाल तो अपनी तारीफ़ से उन्होंने धन्य किया है, प्रियंका चोपड़ा यानी पीसी को। उन्होंने ने अपने ट्विटर पर प्रियंका की तारीफ करते हुए लिखा है, "प्रियंका पास में ही शूटिंग कर रही हैं, बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं, उनसे मिलकर हमेंशा ही अच्छा लगता है।"