बॉक्स ऑफिस पर 'बॉस' व 'शाहिद' दोनों ही अच्छा व्यवसाय कर रही हैं। 'बॉस' ने जहां प्रदर्शन के शुरुआती पांच दिनों में 45 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया है वहीं मध्यम बजट की 'शाहिद' ने शुरुआती तीन दिनों में 2.05 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया है। अक्षय कुमार के अभिनय वाली निर्देशक एंथनी डीसूजा की 'बॉस' 72 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। 16 अक्टूबर को 3,700 से 3,800 स्क्रीन्स पर इसका प्रदर्शन हुआ था।
अश्विन वर्डे प्रोडक्शंस, वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स व केप ऑफ गुड होप के सह-निर्माण में बनी एक्शन, हास्य, रोमांस व नाटकीयता से भरपूर 'बॉस' ने शुरुआती पांच दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 45.5 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया है।
डिलाइट सिनेमा के महा प्रबंधक आर.के. मेहरोत्रा ने आईएएनएस को बताया, "'बॉस' ने अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि इसे लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया और इसके गीतों ने भी इसे सफलता दिलवाई।"
हंसल मेहता के निर्देशन में बनी 'शाहिद' वकील शाहिद आजमी पर आधारित है, जिनकी हत्या कर दी जाती है। राजकुमार यादव ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। यूटीवी मोशन पिक्चर्स और बोहरा ब्रदर्स के सह-निर्माण में बनी यह फिल्म तकरीबन 80 लाख रुपये के बजट में बनी और इसे करीब 400 पर्दो पर प्रदर्शित किया गया।
व्यापार विशेष तरन आदर्श ने ट्विटर के जरिए बताया कि 'शाहिद' ने पहले सप्ताहांत में 2.05 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया।
Tuesday, October 22, 2013 16:54 IST