ट्विटर से जुड़ने वाले सितारों में अभिनेता राजीव खंडेलवाल सबसे नई हस्ती हैं। वह कहते हैं कि इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट से जुड़ना प्रशंसकों से मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद जताने का एक छोटा सा संकेत है। 38 वर्षीय राजीव ने एक बयान में कहा, "हां, आखिरकार मैं ट्विटर पर हूं। मुझे लगता है, इस पर होना चाहिए था।"
राजीव ने कहा, "मेरे प्रशंसक वर्षो से अपना सहयोग देते आ रहे हैं। मुझे लगा कि अब समय आ गया है कि मैं बताऊं कि उनका प्यार और लगाव मेरे लिए कितने मायने रखता है। ट्विटर पर आना उनके प्यार के प्रति एक छोटा सा भाव है।"
राजीव ने वर्ष 2008 में फिल्म 'आमिर' से बॉलीवुड में कदम रखा था। वह 'टेबल नंबर 21' और 'विल यू मैरी मी?' सरीखी फिल्मों में प्रमुख भूमिकाएं निभा चुके हैं।
उनकी फिल्म 'इश्क ऐक्चुली' शुक्रवार को प्रदर्शित होगी। फिल्म में रायो बखीर्ता, नेहा अहुजा, ऐन मिथचाइ, नेहा गहलौत और सिद्धार्थ वान शिप्ले ने भी अभिनय किया है।
फिलहाल राजीव कविता बड़जात्या की जासूसी से भरपूर फिल्म 'सम्राट एंड को' की शूटिंग कर रहे हैं।
Wednesday, October 23, 2013 17:15 IST