योग शिक्षक विवेक मिश्रा टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस-साथ 7' से सप्ताह के मध्य में बुधवार के दिन ही आश्चर्यजनक ढंग से बेदखल हो जाएंगे। विवेक एक सप्ताह पूर्व ही 'बिग बॉस' के घर में दाखिल हुए थे।
इस सप्ताह घर से बेदखल करने के लिए विवेक को नामित किया गया था। वह घर के अन्य सह-प्रतिभागियों खासकर अरमान कोहली और कुशाल टंडन संग तालमेल नहीं बैठा पाए थे। स्थिति उस समय बिगड़ गई थी जब उन्होंने साथी प्रतिभागियों के निजी जीवन पर टिप्पणियां कीं।
घर से उनकी बेदखली की कड़ी बुधवार को कलर्स चैनल पर प्रसारित होगी।
घर से निकाले जाने के लिए तनिशा मुखर्जी, अरमान, प्रत्यूषा बनर्जी और आसिफ अजीम भी नामांकित हुए थे।
सूत्रों की मानें तो शनिवार को घर से एक और बेदखली होगी।
चैनल से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "घर में ताजातरीन नामांकन हुआ है और उनमें से एक शनिवार को बाहर जाएगा।"
'बिग बॉस' के घर में बचे प्रतिभागियों में गौहर खान, संग्राम सिंह, ऐली एवरम, वीजे एंडी, कामया पंजाबी और अपूर्वा अग्निहोत्री शामिल हैं।
Wednesday, October 23, 2013 17:36 IST