इस बार 'बिग बॉस-7' के प्रतिभागी, घर में कुछ ज्यादा ही कोलाहल मचा रहे है। यह सिर्फ 'बिग बॉस' देखने वाले दर्शक ही नहीं बल्कि इस शो के पिछले प्रतिभागी और हालिया प्रतिभागी सभी स्वीकार कर रहे है। जहाँ कल ही खबर आई है कि बेकाबू अरमान के हाथ से एली एवरम को चोट लग गई। अब नया मामला ये है कि तनिषा घर में सिगरेट पी रही है।
तनिषा ने अब तक अपनी छवि ना सिर्फ अच्छी बनाई हुई थी बल्कि वह दो बार घर की कैप्टन भी बनाई जा चुकी है। लेकिन तनिषा ने सिगरेट पी कर उस सारी मेहनत पर पानी फेर दिया है। एक तो अरमान के साथ अपने संबंधों को लेकर और दूसरा सिगरेट पी कर वह सबकी टेढ़ी नज़रों में आ चुकी है।
Wednesday, October 23, 2013 17:38 IST