फिल्म 'बेशरम' रिलीज़ हुई, आई और चली गई। दर्शकों को क्या मिला मनोरंजन के नाम पर धोखा, और निर्माता-निर्देशकों को क्या मिला एक असफल फिल्म और वित्तीय नुक्सान। लेकिन इसमें जिसको फायदा हुआ है, वह है फिल्म के हीरो रणबीर कपूर जिन्होंने बावजूद इसके कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ओंधे मुंह गिरी है फिल्म के लिए मुंह मांगी कीमत वसूली है। इतना ही नहीं इस फिल्म के बाद उन्होंने अपनी मांग में 50 फिसद की और बढ़ोतरी कर दी है।
यानी अब नई खबर ये है कि रणबीर ने रणबीर ने नए निर्देशक विक्की सिंह से उनकी फिल्म 'रॉय' में सिर्फ दस दिन की शूटिंग के लिए बीस करोड़ लिए है। यानी की सिर्फ एक दिन की फ़ीस हो गई दो करोड़ रूपये।
इस बारे में रणबीर के करीबी सूत्रों का कहना है, "रणबीर काफी समय से अपनी कीमत बढाने की सोच रहे थे। जिसे उन्होंने अभिनव कश्यप की फिल्म 'बेशरम' के ठीक पहले व्यवहार में लाने का फैसला कर लिया था। जिसके बाद रणबीर ने 'बेशरम' के लिए 20 करोड़ रूपये लिए थे।
एक और सूत्र के अनुसार, "अयान मुखर्जी की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' ने सिने-स्क्रीन पर अच्छा काम किया था। इसके बाद उत्साहित रणबीर ने अपने प्रस्तावों की कीमत बढ़ाने का फैसला कर लिया था। अंतिम तौर पर उन्होंने इस राशी से ऊपर उठ कर इसे 50 प्रतिशत करने का फैसला किया है।"
नाम न छापने की शर्त पर एक व्यापार विशेषज्ञ ने बताया, रणबीर को अब के अभिनेता के तौर पर आदर मिलने लगा है। जो अपनी फिल्मों की सफलता के चलते इंडस्ट्री में एक सफल अभिनेता के तौर पर जम चुके है। भले ही 'बेशरम' बॉक्स ऑफिस पर डूब गई हो लेकिन उन्हें अपनी डील के मुताबिक फायदा मिला है।
Wednesday, October 23, 2013 17:41 IST