अक्षय कुमार और अश्विनी यार्डी द्वारा निर्मित पंजाबी फिल्म 'भाजी इन प्रॉब्लम' में गिप्पी ग्रेवाल के साथ गोविंदा की भतीजी रागिनी खन्ना नायिका का किरदार निभा रही है। गोविंदा की इच्छा है कि वह अपनी भतीजी की इस पहली पंजाबी फिल्म को देखे। इसीलिए गोविंदा के लिए इस फिल्म का स्पेशल प्रीव्यू किया जाएगा।
इस फिल्म में भज्जी और अक्षय कुमार भी ख़ास उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इनके अलावा फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल, रागिनी खन्ना, गुरप्रीत घुग्गी, ओम पुरी महात्वपूर्ण भूमिका में है।
'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रागिनी खन्ना को दर्शक सुहाना के नाम से जानते है। ये एक किरदार था जिसे उन्होंने टीवी धारावाहिक 'ससुराल गेंदा फूल' में निभाया था। इस से पहले रागिनी ने एक हिंदी फिल्म 'तीन थे भाई' में काम किया था। उसके बाद यह रागिनी की पहली पंजाबी फिल्म है। इसके बाद वह एक और पंजाबी फिल्म 'डबल इन ट्रबल' में भी दिखेंगी।
Thursday, October 24, 2013 18:30 IST