Thursday, October 24, 2013 18:31 IST
By Santa Banta News Network
हालिया प्रदर्शित फिल्म 'शाहिद' उन स्वतंत्र फिल्मकारों के लिए आशा की एक किरण की तरह अवतरित हुई है, जो अपनी फिल्मों को व्यवसायिक रूप से सिनेमाघरों में प्रदर्शित करना चाहते हैं। निर्देशक हंसल मेहता सिनेप्रेमियों से आग्रह करते हुए कहते हैं कि भारतीय फिल्मकारों का उत्साह बढ़ाने के लिए यह फिल्म जरूर देखें। मेहता ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, "शाहिद' जरूर देखें और स्वतंत्र सिनेमा को आगे बढ़ाने में अपना प्रोत्साहन दें।"
फिल्म 'शाहिद' वास्तविक जिंदगी पर आधारित फिल्म है। यह एक समाजिक कार्यकर्ता और वकील की कहानी है, जिसकी 2010 में उसके कार्यालय में ही हत्या कर दी गई थी। फिल्म को पिछले सप्ताह प्रदर्शन के बाद अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म समीक्षकों और फिल्म बिरादरी से भी फिल्म को काफी तारीफें मिल रही हैं।