करन मल्होत्रा की ऐतिहासिक फिल्म 'शुद्धि' में करीना कपूर और ऋतिक रोशन की वेशभूषा का डिजाइनिंग फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा करेंगे। फिल्म के निर्देशक करन मल्होत्रा ने आईएएनएस को बताया, "'शुद्धि' में करीना और ऋतिक की वेशभूषा की डिजाइनिंग मनीष मल्होत्रा कर रहे हैं। चूंकि यह ऐतिहासिक फिल्म है तो वेशभूषा के लिए काफी खोजबीन करनी होगी।"
करन ने बताया कि फिल्म 1920 और 1960 के दशक के समय पर आधारित है और इसके लिए शोधकार्य चल रहा है।
पिछली बार 2012 में 'अग्निपथ' का निर्देशन करने वाले करन ने बताया, "बहुत सारा शोध कार्य हो रहा है लेकिन मैं फिल्म की शूटिंग का सही काल नहीं बता सकता। यह बताना बहुत जल्दबाजी होगी। असल में यह एक प्रेम कहानी है।"
मनीष ने पहले भी करिश्मा कपूर, काजोल, करीना कपूर और उर्मिला मातोंडकर सहित कई बॉलीवुड अदाकाराओं के लिए डिजाइनिंग की है।
Thursday, October 24, 2013 18:32 IST