भारतीय सिनेमा जगत के महान पाश्र्वगायक मन्ना डे का गुरुवार तड़के बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। डे 94 साल के थे और लंबे समय से बीमार थे। नारायणा हृदयालय अस्पताल के प्रवक्ता के. एस. वासुकी ने आईएएनएस को बताया, " मन्ना डे पहले से ही वेंटिलेटर पर थे, गुरुवार तड़के उनकी हालत अचानक बिगड़ गई। उन्होंने सुबह चार बजे अंतिम सांस ली।"
मन्ना डे चार महीनों से अस्पताल में भर्ती थे। वे अपने पीछे दो बेटियों रमा और सुमिता को छोड़ गए हैं।
वासुकी ने कहा, "डे की बड़ी बेटी रमा अंतिम समय में उनके साथ थीं, उन्हें उनकी स्थिति के बारे में अवगत करा दिया गया था।"
परिजनों के मुताबिक मन्ना डे की दूसरी बेटी सुमिता अमेरिका में रहती हैं।
मन्ना डे को इस साल जुलाई महीने में फेफड़ों में संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी सांस की बीमारी का इलाज चल रहा था।
Thursday, October 24, 2013 18:33 IST