अभिषेक कपूर अब अपनी आगमी फिल्म 'फितूर' की सारी योजनाएं तो बना चुके है। लेकिन अभी तक उनकी जो सुई अटकी हुई है वह है फिल्म की कास्टिंग को लेकर। पहले फिल्म में सुशांत और कैट के नाम के चर्चा थी। लेकिन इसके बाद खबर आई कि फिल्म में सुशांत की जगह आदित्य रॉय कपूर होंगे। लेकिन अब मैंडम कैट ये फैसला करेंगी की फिल्म में कौन होगा।
एक सूत्र के अनुसार, "कैट ने अभी तक फिल्म को साइन नहीं किया है। अभी उन्होंने इसके लिए सिर्फ हाँ की है। कैट अभी फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' देखना चाहती है जिसमें वह सुशांत के अभिनय को देखने के बाद ही यह फैसला करेगी की फिल्म सुशांत के साथ करनी है या आदित्य के साथ।
फिल्म 'फितूर' चार्ल्स डिकेंस के उपन्यास 'ग्रेट एक्सपेक्टटेशन्स' का एक स्क्रीन रूपांतर है। जिसकी शूटिंग 2014 में शुरू होगी।
Thursday, October 24, 2013 18:35 IST