सुपरस्टार सलमान खान 18वें अंतर्राष्ट्रीय चिल्ड्रेन फिल्म फेस्टिवल इंडिया (आईसीएफएफआई) का समर्थन कर रहे हैं। वह इस आयोजन का फेसबुक और ट्विटर पर प्रचार भी करेंगे। 14 नवंबर को आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में शुरू होने वाले इस सात दिवसीय उत्सव में सलमान स्वयं उपस्थित नहीं हो पाएंगे। लेकिन उत्सव में दिखाए जाने के लिए उन्होंने एक वीडियो क्लिप रिकॉर्ड की है।
चिल्ड्रेन फिल्म सोसायटी इंडिया के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि सलमान जाहिर तौर पर पसंद थे।
कुमार ने एक बयान में कहा, "चूंकि बच्चे सलमान से प्यार करते हैं इसलिए सलमान जाहिर तौर पर श्रेष्ठ च्वाइस थे। वह काम की व्यस्तताओं के चलते 18वें आईसीएफएफआई में आने में असमर्थ हैं। लेकिन उन्होंने इस समारोह के प्रचार के लिए एक ऑडियो वीडियो शूट की है।"
सीएफएसआई के अध्यक्ष अमोल गुप्ते का मानना है कि उनका यह जुड़ाव लोगों को इस उत्सव से जोड़ने में मदद करेगा।
बच्चों की फिल्म 'तारे जमीन पर' और 'स्टैनली का डब्बा' के लिए मशहूर गुप्ते ने कहा, "18वें गोल्डन एलीफेंट को अपना सहयोग देने के लिए हम सलमान के आभारी हैं। बच्चों के चहेते सलमान की आवाज अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंचने में हमारी मदद करेगी।"
Thursday, October 24, 2013 18:36 IST